साइबर अपराधों के खिलाफ किया जागरूक
Varanasi News - सारनाथ में आशापुर चौराहे पर पुलिस ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता बढ़ाई। थाना प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि साइबर अपराधी पुलिस, जज या बैंक अधिकारी बनकर लोगों को...
सारनाथ। आशापुर चौराहे पर गुरुवार को नुक्कड़ नाटक के जरिये पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ जागरूक किया। थाना प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कोई पुलिस, जज या सीबीआई अधिकारी बनकर फोन करता है और धमकी देता है तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर भी फोन करते हैं, लोग डर कर बैंक संबंधी सूचनाएं उन्हें दे देते हैं। व्हाट्सअप वीडियो कॉल के जरिये साइबर अपराधी लड़कियों और महिलाओं का इस्तेमाल कर ब्लैकमेल करते हैं। ऐसी घटनाओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। इस मौके पर आशापुर चौकी प्रभारी अनिल सिंह चंदेल, उपनिरीक्षक संदीप शर्मा, कांस्टेबल विनोद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।