Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPolice Officer Suspended After Assault on Devotee at Kashi Vishwanath Temple

कतार में लगे श्रद्धालु से मारपीट में सिपाही सस्पेंड

Varanasi News - वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए कतार में खड़े श्रद्धालु से पुलिसकर्मी पवन त्रिपाठी ने मारपीट की। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसे कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने निंदा की। डीसीपी गौरव...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 14 Feb 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
कतार में लगे श्रद्धालु से मारपीट में सिपाही सस्पेंड

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए लगी कतार में खड़े श्रद्धालु से मारपीट और धक्का मुक्की में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने चौक थाने के सिपाही पवन त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है। मारपीट का वीडियो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर निंदा की थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल था।

वीडियो में दिख रहा है कि गेट नंबर चार से कतार चौक थाने के सामने से मैदागिन की ओर लगी थी। चौक थाने के निकट ही व्यवस्था संभालने के लिए सिपाही पवन त्रिपाठी की ड्यूटी थी। इस दौरान किसी बात पर सिपाही की श्रद्धालु से बहस हो गई। अन्य श्रद्धालुओं के बीच-बचाव के बाद भी सिपाही नहीं माना। कतार में खड़े श्रद्धालु से मारपीट कर ली। किसी तरह लोगों ने श्रद्धालु को छुड़ाया। फिर पीछे से धक्का देकर सिपाही निकल गया। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने घटना का संज्ञान लेकर डीसीपी काशी जोन को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही ड्यूटी पर तैनात अन्य सभी पुलिसकर्मियों से श्रद्धालुओं से सद्व्यवहार का निर्देश दिया गया है।

अफरातफरी की सूचना पर पहुंचे अफसर

मंदिर मार्ग पर भीड़ के बीच गुरुवार को कई सूचनाएं सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे भी लेकिन सब सामान्य मिला। सुबह सूचना मिली कि चिंतनजन पार्क पर अफरातफरी है। मौके पर पुलिस पहुंची तो स्थिति नियंत्रित मिली। इसके बाद दोपहर में बंगाली टोला के पास श्रद्धालुओं के दबाव से बल्ली टूटने से अफरातफरी की सूचना मिली। पुलिस अधिकारी पहुंचे तो ऐसी कोई घटना नहीं दिखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें