छेड़छाड़ में गलतफहमी में स्कार्पियो सवार सिपाही को पकड़ा
वाराणसी में बीएचयू के पास एक सिपाही को अध्यापिका के साथ छेड़खानी के आरोप में पकड़ा गया। हालांकि, पुलिस ने बाद में बताया कि अध्यापिका ने सिपाही पर नहीं, बल्कि उसके साथ बैठे छात्रों पर आरोप लगाया था।...
वाराणसी। बीएचयू के हैदराबाद गेट के पास स्कार्पियो सवार सिपाही को कुछ युवकों ने अध्यापिका के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पकड़ लिया। जबकि सवार युवक भाग गये। हालांकि लंका पुलिस के अनुसार अध्यापिका ने सिपाही के बजाय युवकों पर आरोप लगाया था, इसलिए सिपाही को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। बिहार पुलिस का कैंसर पीड़ित सिपाही बीएचयू में इलाज के लिए आया था। किसी परिचित ने उसे दो छात्रों का नाम और नंबर दिया था कि वे डॉक्टर को दिखाने में मदद कर देंगे। सिपाही बीएचयू पहुंचा और दोनों छात्रों से मिला। दोनों छात्र उसके साथ स्कार्पियो में बैठे। फिर नशे में धुत छात्र उसे लेकर हैदराबाद गेट की ओर चले गये। गेट के पास ही एक अध्यापिका अपने छात्रों के साथ बातचीत कर रही थी। तभी स्कार्पियो सवार छात्र अचानक तेज-तेज हूटिंग करने लगे। इस पर अध्यापिका के छात्रों ने दौड़ा लिया। इतने में स्कार्पियो सवार छात्र कूदकर भाग गये। जबकि सिपाही पकड़ा गया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने उसे लंका पुलिस को सौंपा। अध्यापिका ने बताया कि सिपाही ड्राइविंग कर रहा था, जबकि उसके साथ बैठे छात्रों ने हूटिंग की थी। सिपाही की गलती नहीं मिलने पर उसे छोड़ दिया गया। उधर दोनों युवकों की पहचान रुइया हॉस्टल के छात्रों के रूप में हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।