Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीPolice File Case for 35 Lakh Fraud in Share Market Investment Scheme

शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 35 लाख उड़ा दिए

वाराणसी में भेलूपुर पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश कर 15 फीसदी ब्याज का झांसा देकर 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 19 Sep 2024 06:09 PM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शेयर बाजार में निवेश कर अच्छा मुनाफा दिलाने और हर माह 15 फीसदी ब्याज दिलाने का झांसा देकर 35 लाख की धोखाधड़ी में भेलूपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने अजय शंकर त्रिपाठी, बहरडीहा के त्रिदेव अपार्टमेंट निवासी विशाल सिंह, उसकी पत्नी मेघा गुप्ता, पिता अनिल सिंह पर केस दर्ज किया है।

लंका के कामधेनु अपार्टमेंट में रहनेवाले राजेश प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि अजय शंकर त्रिपाठी उनके मित्र थे। उनके कहने पर विशाल के घर पर गए। वहां बताया गया कि विशाल के पिता शेयर मार्केट में 56 साल से काम कर रहे हैं। विशाल की पत्नी भी ट्रेडिंग करती है। आरोपियों ने निवेश पर मोटे मुनाफे का झांसा दिया।

22 नवंबर 2023 से 17 फरवरी 2024 के बीच 35 लाख रुपये निवेश कराये। आरोपियों ने बताया था कि निवेश राशि का 15 फीसदी पैसा हर माह उनके खाते में जाएगा। पहले महीने पैसा भेजा, इसके बाद न हर माह रुपये मिले। ना ही मूलधन वापस किया। घर जाकर पैसे मांगे तो जान से मारने की धमकी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें