Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPolice Encounter in Varanasi Notorious Thief Shani Dharkar Arrested with Firearm and Stolen Goods

जलालीपट्टी में मुठभेड़ में शातिर चोर गिरफ्तार

Varanasi News - वाराणसी में मंडुवाडीह पुलिस ने एक मुठभेड़ में शातिर चोर शनि धरकार को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान रामदत्तपुर निवासी के रूप में हुई। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी और उसके पास से पिस्टल, कारतूस, बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 13 May 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
जलालीपट्टी में मुठभेड़ में शातिर चोर गिरफ्तार

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएलडब्ल्यू के पीछे जलालीपट्टी के पास मंडुवाडीह पुलिस ने सोमवार देररात मुठभेड़ में एक शातिर चोर को धर दबोचा। उसकी पहचान रामदत्तपुर (लालपुर पांडेयपुर) निवासी शनि धरकार के रूप में हुई। मुठभेड़ में उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। उसके पास से पिस्टल, कारतूस, बाइक और चोरी के गहने बरामद किए गए हैं। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि मंडुवाडीह पुलिस को सूचना मिली थी कि जलाली पट्टी इलाके से शनि समेत दो बदमाश बाइक से निकलने वाले हैं। पुलिस की चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक आते दिखे। पुलिस के रोकने पर बाइक घुमाकर भागने के दौरान गिर गए।

इसमें से एक अंधेरे में भाग गया। जबकि दूसरे ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। पास जाने पर उसकी पहचान पुलिस ने शनि के रूप में की। वह बीते दिनों नाथूपुर में बंद मकान से भीषण चोरी में शामिल था। मंडुवाडीह पुलिस ने करीब 400 कैमरे खंगाले थे, जिसमें शनि और अन्य को चोरी में शामिल पाया था। शनि पर पहले से 18 मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में बताया कि भाग निकले उसके साथी का नाम राकेश पटेल है, जिसकी तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें