पुलिस ने दो घंटे किया शहर में रूट मार्च
कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन कराने और लोगों से अपील के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार शाम दो घंटे अपने-अपने क्षेत्र में रूट मार्च किया। लाउड हेलर...
वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन कराने और लोगों से अपील के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार शाम दो घंटे अपने-अपने क्षेत्र में रूट मार्च किया। लाउड हेलर से महामारी से बचाव के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील की। बाहर जरूरी काम होने पर मास्क पहनकर ही आने-जाने के लिए कहा।
पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के निर्देश पर वरुणा और काशी दोनों जोन के थाने की पुलिस सड़कों पर रूट मार्च करने निकली। डीसीपी वरुणा जोन विक्रांत वीर, एसीपी चेतगंज नीतीश प्रताप सिंह और थाना प्रभारी जैतपुरा शशिभूषण राय ने जैतपुरा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पैदल गश्त किया। आदमपुर, पीलीकोठी, हनुमानफाटक, प्रह्लादघाट, मछोदरी, मैदागिन क्षेत्र में पुलिस व पीएसी बल के साथ एडीसीपी काशी जोन विकासचंद्र त्रिपाठी ने फुट पेट्रोलिंग की। सारनाथ पुलिस ने पुराना पुल, पंचक्रोशी मार्ग अकथा समेत विभिन्न इलाकों में रूट मार्च किया। शिवपुर पुलिस ने कस्बे तरना बाईपास आदि इलाके में पैदल गश्त कर लोगों से घरों में रहने की अपील की। एसीपी कैंट अभिमन्यु मांगलिक के नेतृत्व में इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने अर्दली बाजार, भोजूबीर, कचहरी समेत कई इलाकों में पैदल मार्च किया। लंका, भेलूपुर, लक्सा, सिगरा, रामनगर व अन्य सभी थाना पुलिस ने गश्त कर लोगों से बेवजह बाहर न निकलने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।