Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPolice Case Filed Against Neighboring Girl After 25-Year-Old Atul Yadav s Suicide

युवक की आत्महत्या में युवती पर मुकदमा

Varanasi News - लोहता के हैवतपुर गांव में 25 वर्षीय अतुल यादव ने आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि पड़ोस की युवती उषा ने अतुल को दुष्कर्म और छेड़खानी में फंसाने की धमकी दी थी, जिससे वह डरा हुआ था। पुलिस ने युवती...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 21 Feb 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
युवक की आत्महत्या में युवती पर मुकदमा

लोहता, संवाद। हैवतपुर (कोटवां) गांव के 25 वर्षीय अतुल यादव उर्फ गोविन्द की आत्महत्या के मामले में लोहता पुलिस ने पड़ोस की युवती उषा के खिलाफ केस दर्ज किया है। अतुल ने गुरुवार को सारनाथ थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव के पास रेल अंडर-पास के नीचे ट्रेन से कटकर जान दे दी थी। परिजनों का आरोप है कि पुराने विवाद में युवती ने उसे दुष्कर्म, छेड़खानी में फंसाने की धमकी दी थी। इससे वह डरा हुआ था। पिता लाल बहादुर यादव ने बताया कि विवाहित युवती और उसके परिजन घर पहुंचे थे। बेटे को छेड़खानी और दुष्कर्म में फंसाने की धमकी दी थी। इसी बात से आहत अतुल ने आत्महत्या कर ली। बता दें कि केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने गुरुवार देर शाम कोटवां पुलिस चौकी का घेराव भी किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें