सॉल्वर गिरोह के दो और शातिर आए गिरफ्त में
Varanasi News - उत्तर प्रदेश सिविल न्यायालय चयन परीक्षा में सेंधमारी करने वाले सॉल्वर गिरोह के दो और सदस्यों को लंका पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब तक 5 शातिर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपियों ने...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश सिविल न्यायालय चयन परीक्षा में सेंधमारी करने वाले सॉल्वर गिरोह के दो और सदस्यों को लंका पुलिस ने मंगलवार को जेल भेजा। अब तक गिरोह के 5 शातिरों को पुलिस जेल भेज चुकी है।
लंका पुलिस ने सामनेघाट के मारुति नगर बस स्टैंड के समीप से नालंदा (बिहार) के नुरसराय थाना क्षेत्र के दरवरा निवासी जितेंद्र कुमार, प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के मलाक हरहर निवासी अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया। लंका थाने के प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा का कहना है कि कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि परीक्षार्थियों के आधार कार्ड, एडमिट कार्ड पर नाम फोटो एडिट करके सॉल्वरों को परीक्षा में बैठाते हैं। इसके लिए उनको मोटी रकम मिलती है। दोनों के पास से दो मोबाइल, कूट रचित आधार कार्ड, प्रवेश पत्र की प्रतियां बरामद हुई हैं। लंका पुलिस गिरोह में शामिल सॉल्वर सौरभ कुमार, झारखंड के गिरिडीह जिले के तिसरी निवासी पवन कुमार, नालंदा के सोरसराय के सिंगारहाट निवासी आशीष रंजन कुमार उर्फ पप्पू को पहले ही जेल भेज चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।