Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPolice Arrest Thugs Filming Violence with Pistols in Varanasi

पिस्टल लहराकर पिटाई करते बनाई रील, गये जेल

Varanasi News - वाराणसी में बरेका अंडर पास में पिस्टल के साथ रील बनाकर लोगों से मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को मंडुवाडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर पहले से कई केस दर्ज हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 17 Jan 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, संवाद। बरेका अंडर पास में पिस्टल के साथ रील बनाने और आम लोगों से मारपीट कर वीडियो बनाने वाले मनबढ़ों को मंडुवाडीह पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। तीनों पर पहले से केस दर्ज है।

मंडुवाडीह थाना प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों में रोहनिया के सगहट निवासी करन मिश्रा, मिसिरपुर निवासी रंजीत गिरि और चितईपुर के हरिहरपुर निवासी दिव्यांश सिंह हैं। आरोपियों का वीडियो तब वायरल हुआ, जब बरेका में पिस्टल के साथ रील बनाया। इसके बाद अन्य वीडियो देखा गया तो पिस्टल से फायरिंग, बेल्ट और लाठी-डंडे से किसी को भी मारपीट कर दहशत फैलाने का मामला भी सामने आया। तीनों किसी को अकेला पाकर मारपीट कर खुद को जबरदस्ती भैया बुलवाकर वीडियो बनाते थे। इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर अपना दबदबा बनाते थे। पुलिस की पूछताछ में बताया कि बिहार से पिस्टल और कारतूस खरीदा था। ये पिस्टल खरीदकर दूसरों को भी बेचते थे। आरोपियों के पास से दो पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी भरत उपाध्याय, बीएलडब्लू चौकी इंचार्ज विकास कुमार, मड़ौली चौकी इंचार्ज राहुल सिंह, लहरतारा चौकी इंचार्ज पवन यादव, हेड कांस्टेबल परवेज खान, सियाराम, दयाशंकर शर्मा, कॉन्स्टेबल रामकुमार, शिवराम, गणेश कुमार शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें