साल्वर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
Varanasi News - वाराणसी में लंका थाने की पुलिस ने यूपी सिविल न्यायालय चयन परीक्षा में अनधिकृत रूप से सम्मिलित होने वाले साल्वर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके पास लैपटाप, मोबाइल फोन, ओएमआर शीट और कूटरचित...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। लंका थाने की पुलिस ने सोमवार को यूपी सिविल न्यायालय चयन परीक्षा में अनधिकृत रूप से सम्मिलित होने वाले साल्वर गैंग के दो सदस्यों को लौटूबीर अंडरपास से गिरफ्तार किया है। इनके पास से लैपटाप, तीन मोबाइल फोन, ओएमआर शीट, आधार कार्ड्स, पैन कार्ड तथा कूटरचित प्रवेश पत्र की प्रतियां बरामद हुई हैं।
प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि 4 दिसंबर को उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट चयन परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय, बीएचयू से सौरभ कुमार को पकड़ा गया था। पूछताछ में उसने साल्वर गैंग के सदस्य झारखंड के गिरिडीह निवासी पवन कुमार और बिहार के नालंदा निवासी आशीष रंजन कुमार का नाम बताया था। पूछताछ में बताया कि दोनों लौटूबीर अंडरपास के पास छिपे हैं। इस पर पुलिस ने दबिश देकर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया गया कि उनका एक गिरोह है जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं। परिक्षार्थियों की जगह पर साल्वर बैठाकर परीक्षा दिलाई जाती है। इसके लिए मोटी रकम मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।