Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीPleasant Eight months later the patient became less than ten infected

सुखद : आठ माह बाद मरीज दहाई से कम हुए संक्रमित

कोरोना संक्रमण के आठ महीने के बाद पहली बार मरीजों का ग्राफ दहाई से नीचे आया। शुक्रवार को महज नौ संक्रमित मरीज...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 23 Jan 2021 03:06 AM
share Share

वाराणसी। कार्यालय संवादददाता

कोरोना टीककारण के साथ-साथ संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है। कोरोना संक्रमण के आठ महीने के बाद पहली बार मरीजों का ग्राफ दहाई से नीचे आया। शुक्रवार को महज नौ संक्रमित मरीज मिले। 17 मरीज डिस्चार्ज हुए। वहीं कोरोना से किसी मरीज की मौत भी नहीं हुई। एक्टिव केस भी 125 ही बचे हैं। दिसंबर तक जिले में हर रोज औसतन करीब दो लोगों की मौत होती थी। जनवरी में मौत का औसत एक से से भी कम हो गया है। इस महीने में अब तक 631 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 16 लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार को अस्सी, जानकी नगर, चांदमारी, फूलपुर, वाजिदपुर, गंगाबाग और गौतम नगर में एक-एक पॉजिटिव मिले।

2481 हॉट स्पॉट हुए ग्रीन

जिले में अब तक 2962 हॉट स्पॉट बने हैं। इनमें 2481 हॉट स्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। अभी 211 हॉट स्पॉट रेड जोन में हैं।

ऐसे कम होता गया संक्रमण का ग्राफ

महीना संक्रमित मृत्यु

अक्तूबर 3451 53

नवंबर 2273 37

दिसंबर 2047 51

जनवरी 631 16

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें