आईआईएचटी में अब 5 दिसंबर के बाद कैंपस प्लेसमेंट
वाराणसी के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैंडलूम टेक्नोलॉजी (आईआईएचटी) में 5 दिसंबर के बाद प्लेसमेंट साक्षात्कार होंगे। बीटेक और डिप्लोमा के छात्रों के लिए कंपनियों ने साक्षात्कार शुरू किए हैं, जिसमें अब तक...
वाराणसी, संवाददाता। चौकाघाट स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैंडलूम टेक्नोलॉजी (आईआईएचटी) में अब 5 दिसंबर के बाद प्लेसमेंट के लिए साक्षात्कार होगा। सेमेस्टर परीक्षा खत्म होने के बाद कंपनियां छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार करेंगी। अब तक 10 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर मिल चुका है। आईआईएचटी में बीटेक अंतिम वर्ष और डिप्लोमा के छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट चल रहा है। अब तक 4 कंपनियों ने साक्षात्कार के बाद 10 छात्रों का चयन किया है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार ज्यादा कंपनियों को कैंपस सेलेक्शन के लिए आमंत्रित किया गया है। रिलायंस, जयश्री टेक्सटाइल, वर्धमान और साईं एक्सपोर्टर ने जॉब ऑफर दिया है। प्लेसमेंट अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अभी सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा के बाद अन्य कंपनियां विद्यार्थियों का साक्षात्कार करेंगी। उन्होंने बताया कि इस बार ज्यादा कंपनियों को संपर्क किया गया है। ताकि सभी विद्यार्थियों को रोजगार मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।