पिंडरा तहसील बार के लिए 16 नामांकन हुए
Varanasi News - पिंडरा तहसील बार चुनाव के पहले दिन 16 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया। अध्यक्ष पद के लिए संतोष कुमार सिंह और कृपाशंकर पटेल, महामंत्री के लिए सुधीर कुमार सिंह और रविशंकर यादव ने जुलूस के साथ...

पिंडरा। तहसील बार के चुनाव के नामांकन के पहले दिन 16 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए पर्चा दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए संतोष कुमार सिंह और कृपाशंकर पटेल तथा महामंत्री पद के लिए सुधीर कुमार सिंह तथा रविशंकर यादव ने जुलूस के साथ नामांकन दाखिल किया। वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए मो. जुबैद खां के अलावा उपाध्यक्ष (10 वर्ष से अधिक) के तीन पद तथा उपाध्यक्ष (5 वर्ष से कम) के लिए दो ने नामांकन किया। अन्य पदों पर भी एक-एक नामांकन हुए। एल्डर्स कमेटी के बच्चालाल यादव ने बताया कि नामांकन गुरुवार को होगा। मतदान 23 और मतगणना 24 दिसंबर को होगी। इस मौके पर पूर्व बार अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, पंधारी यादव, विजय कुमार शर्मा, जवाहरलाल वर्मा, प्रीतराज माथुर, बार अध्यक्ष उदयनाथ भारती, श्यामशंकर सिंह, अंकित मिश्रा, दीपक कुमार सैनी, रुकद्दीन खां, अनिल यादव आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।