Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPindra Bar Association Swearing-In Ceremony New Officials Take Office

काले कोट से ही हमें मिलता है सम्मान: हरिशंकर सिंह

Varanasi News - पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण किया। मुख्य अतिथि हरिशंकर सिंह ने वकीलों की जाति और सम्प्रदाय से ऊपर उठकर काला कोट को पहचान बताया। उन्होंने पिंडरा बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 17 Jan 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on

पिंडरा संवाद। तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण किया। मुख्य अतिथि उप्र बार काउंसिल के सदस्य हरिशंकर सिंह ने कहाकि वकीलों की कोई जाति और सम्प्रदाय नहीं होता। काला कोट ही हमारी पहचान है। इसी से हमें सम्मान मिलता है। अधिवक्ता हित के लिए मैं सैदव खड़ा रहूंगा। इस दौरान उन्होंने पिंडरा बार की लाइब्रेरी में पुस्तकों के लिए 70 हजार रुपए देने की घोषणा की। वहीं, विशिष्ट अतिथि और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रविशंकर सिंह ने तहसील परिसर में इंटरलॉकिंग और टिन शेड निर्माण की घोषणा की। अध्यक्षता पूर्व बार अध्यक्ष पिंडरा कमला प्रसाद मिश्रा, स्वागत बार अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल तथा संचालन जवाहरलाल वर्मा, अश्वनी मिश्रा और धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने किया।

इस दौरान ग्रामीण न्यायालय के जज सत्यम सिंघल, एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, एसडीएम न्यायिक प्रज्ञा सिंह, तहसीलदार विकास पांडेय, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा, एमएलसी प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह, विधायक प्रतिनिधि पवन सिंह, सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरएस पटेल, बनारस बार अध्यक्ष सतीश तिवारी, सेंट्रल बार अध्यक्ष मंगलेश दुबे, महामंत्री राजेश गुप्ता, राजातालाब बार अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय, शासकीय अधिवक्ता अशोक वर्मा, पूर्व पिंडरा बार अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रितराज माथुर, श्रीप्रकाश मिश्रा, सतीश पांडेय समेत अनेक अधिवक्ता व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें