Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPhD Admissions Open for UP College 2024-25 from May 1

यूपी कॉलेज में पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन पहली मई से

Varanasi News - वाराणसी के यूपी कॉलेज में पीएचडी सत्र 2024-25 के लिए आवेदन पत्र 1 मई से भरे जाएंगे। कॉलेज को पीएचडी पाठ्यक्रम संचालन का अधिकार मिला है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है और प्रवेश के लिए साक्षात्कार जून...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 29 April 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
यूपी कॉलेज में पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन पहली मई से

वाराणसी, संवाद। यूपी कॉलेज में पीएचडी सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र पहली मई से भरे जाएंगे। यूजीसी की ओर से कॉलेज का सत्र 2032-33 तक स्वायत्तता विस्तार के बाद काशी विद्यापीठ ने पीएचडी पाठ्यक्रम संचालन के सभी अधिकार महाविद्यालय को दिये हैं।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं अन्य संस्थाओं के जेआरएफ, नेट एवं पीएचडी में प्रवेश के लिए अर्हता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है। जून में आवेदन पत्रों की जांच के बाद शोध में प्रवेश के लिए साक्षात्कार होंगे। अभ्यर्थी कॉलेज की वेबसाइट पर https://upcollege.ac.in/entrance/session2526 लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। प्राचार्य प्रो. सिंह के अनुसार यूजीसी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं अन्य संस्थाओं के जेआरएफ, नेट एवं पीएचडी में प्रवेश के लिए अर्हता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। महाविद्यालय स्तर से रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट आयोजित नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें