फार्मेसी में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 22 से
वाराणसी में पॉलिटेक्निक के फॉर्मेसी में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 22 अक्तूबर से शुरू होगी और 8 नवंबर तक चलेगी। पहले चरण के चयनित विद्यार्थियों को 25 को सीटें आवंटित की जाएंगी। जिले में 24 निजी कॉलेज...
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 17 Oct 2024 05:59 PM
Share
वाराणसी, संवाददाता। पॉलिटेक्निक के फॉर्मेसी में प्रवेश के लिए 22 अक्तूबर से काउंसिलिंग शुरू होगी जो 8 नवंबर तक चलेगी। 25 को पहले चरण की काउंसिलिंग के चयनित विद्यार्थियों को सीटें आवंटित होंगी। जिले में फार्मेसी के लिए 24 निजी कॉलेज हैं। वहीं राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में फार्मेसी कोर्स नहीं चलता है। लेकिन प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को दस्तावेजों का सत्यापन यहीं करना होगा। इस साल प्रदेश में कहीं भी प्रवेश के लिए यहां दस्तावेज सत्यापन कराया जा सकता है। पिछले साल केवल जिले में प्रवेश लेने वालों को ही सुविधा दी जा रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।