क्वारंटीन किए जाएंगे महाराष्ट्र और केरल से लौटे लोग
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण मुंबई (¸महाराष्ट्र) और केरल से लौटने वाले लोगों एक हफ्ते होम क्वांरटीन होना...
वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण मुंबई (¸महाराष्ट्र) और केरल से लौटने वाले लोगों एक हफ्ते होम क्वांरटीन होना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से ऐसे लोगों को चिह्नित करेगा। निगरानी के दौरान लक्षण मिलने पर तत्काल उनकी सैंपलिंग होगी।
वाराणसी और आसपास के जिलों के कई लोग मुंबई और केरल में रहते हैं। ऐसे में अगले महीने पड़ने वाले होली के त्योहार की वजह से इन लोगों का आवागमन बढ़ेगा। इस कारण स्वास्थ्य विभाग अभी से अलर्ट है। वाराणसी में आने वाले गैरजनपद के लोगों को चिह्नित करके वहां के स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी जाएगी। सुरक्षा को देखते हुए वहां से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। बाबतपुर एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू भी कर दी गई है। कैंट स्टेशन भी भी इन यात्रियों को चिंहित किया जाएगा। इन दोनों जगह से आने वाले यात्रियों को पहले थर्मल स्कैनिंग से चेक किया जाएगा। इसके बाद अगर इनमें लक्षण होगा तो इनका सैंपल लिया जाएगा। वहीं अगर लक्षण नहीं होगा तो इनका सैंपल नहीं लिया जाएगा। हालांकि सभी को एक सप्ताह तक होम क्वारंटीन में रखा जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग इन यात्रियों की सूची तैयार करेगी और एक सप्ताह तक उनका फॉलोअप करेगी। मामले में सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि मुंबई और केरल से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।