Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीPenalty on the candidate who came to take nomination papers without mask

बिना मास्क नामांकन पत्र लेने पहुंचे उम्मीदवार पर जुर्माना

जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय पर निरीक्षण किया। इस दौरान बिना मास्क लगाए नामांकन पत्र खरीदने पहुंचे एक उम्मीदवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 31 March 2021 03:10 AM
share Share

पिंडरा (वाराणसी)।

जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय पर निरीक्षण किया। इस दौरान बिना मास्क लगाए नामांकन पत्र खरीदने पहुंचे एक उम्मीदवार पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया। उन्होंने अधिकारियों को बिना मास्क लगाए आने वाले प्रत्याशियों को नामांकन पत्र न देने की हिदायत दी।

डीएम ने नामांकन पत्र खरीदने वालों की भीड़ को कतारबद्ध कराने का निर्देश दिया। यहां से वह नारायणी चैलेंजर्स कॉन्वेंट स्कूल गंगापुर में बने मतगणना स्थल पहुंचे। वहां की प्रकाश, शौचालय, पेयजल व बैरिकेडिंग व्यवस्था की बुधवार तक रिपोर्ट देने को कहा। इस दौरान एसडीएम पिंडरा जयप्रकाश, बीडीओ वीके जायसवाल, एडीओ पंचायत सीताराम समेत अन्य मौजूद थे। चोलापुर ब्लॉक के निरीक्षण के दौरान डीएम ने भवन की मरम्मत, बिजली आदि की व्यवस्था का निर्देश दिया। उन्होंने मतदाता सूची की केवल उम्मीदवारों को ही बिक्री करने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें