मरीज को बंधक बनाने की सीपी से शिकायत
Varanasi News - वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में एक निजी हॉस्पिटल में मरीज और उसकी मां को बंधक बनाया गया। मनोज गिरि ने बताया कि उनके भांजे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे डिस्चार्ज के बाद 49 हजार...

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र स्थित निजी हॉस्पिटल में मरीज और उसकी मां को बंधक बनाने और जबरन पैसे मांगने की शिकायत मंगलवार को सीपी मोहित अग्रवाल से की गई। सीपी के निर्देश पर रोहनिया पुलिस ने दोनों को मुक्त कराया। चंदौली जिले के ग्राम मजगांवा निवासी मनोज गिरि ने बताया कि उनका भांजा शादी में आया था। 10 मार्च को उसकी तबीयत खराब होने पर अमरा-खैरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 17 मार्च को उसे डिस्चार्ज किया गया। बिल काउंटर पर 37.5 हजार रुपये मांगे गए। पैसे लेकर पहुंचे तो 49 हजार रुपयों की और मांग की गई। आपत्ति जताने पर भांजे और उनकी बहन को बंधक बना लिया गया। इसकी डायल 112 को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।