कैंट पर वंदेभारत के यात्रियों का हंगामा, 25 मिनट हुई देर
Varanasi News - पटना-गोमतीनगर वंदेभारत एक्सप्रेस के यात्रियों ने कैंट स्टेशन पर हंगामा किया। रेलवे द्वारा रूट डायवर्ट करने की जानकारी नहीं देने से यात्री नाराज थे। अंततः ट्रेन को सुलतानपुर में दो मिनट का ठहराव देने...
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। रूट डायवर्ट होने की जानकारी नहीं देने से नाराज पटना-गोमतीनगर वंदेभारत एक्सप्रेस के यात्रियों ने गुरुवार सुबह कैंट स्टेशन पर हंगामा कर दिया। रेल अधिकारियों, आरपीएफ और जीआरपी के समझाने पर भी यात्री नहीं माने। आखिरकार ट्रेन को सुलतानपुर में दो मिनट का ठहराव देने के बाद यात्री शांत हुए। इस कारण ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 25 मिनट विलंब से आगे की ओर रवाना की गई।
अयोध्या कैंट स्टेशन की यार्ड रीमॉडलिंग के चलते ब्लॉक लिया गया है। बुधवार से पटना-अयोध्या कैंट-गोमतीनगर वंदेभारत समेत अन्य गाड़ियां जफराबाद-सुलतानपुर होकर लखनऊ जा रही हैं। इस कारण वंदेभारत का स्टॉपेज वाराणसी के बाद सीधे लखनऊ जंक्शन (चारबाग) स्टेशन पर है। इससे अयोध्या धाम जंक्शन जाने वाले यात्रियों को दिक्कत उठानी पड़ रही है।
पटना से चलकर सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-22345) गुरुवार सुबह 9.45 बजे कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 6 पर पहुंची। इसमें सवार अयोध्या धाम जंक्शन जाने वाले यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक, आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार यादव, सीएमआई धनंजय कुमार और जीआरपी के जवान पहुंच गए। इन्होंने यात्रियों को समझाया लेकिन वे नहीं माने। यात्रियों का आरोप था कि रेल प्रशासन ने इसकी सूचना नहीं दी। लखनऊ से अयोध्या वापस आने में समय और धन का नुकसान होगा। इन्होंने सुलतानपुर में ट्रेन को ठहराव देने की मांग की। यहां से अयोध्या धाम की दूरी लगभग 70 किलोमीटर है, लिहाजा यहां से जाने में आसानी होगी। मामले की जानकारी स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता को दी गई। उन्होंने उच्चाधिकारियों से बात कर सुलतानपुर में ट्रेन का दो मिनट का ठहराव कराया। पब्लिक अड्रेस सिस्टम से इसकी उद्घोषणा की गई। इसके बाद यात्री ट्रेन में सवार हुए। इसके बाद ट्रेन रवाना हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।