एयरपोर्ट पहुंचा यात्री संक्रमित, छह जवान क्वारंटीन
Varanasi News - मंडुवाडीह निवासी 60 वर्षीय एक यात्री बुधवार को संक्रमित हो गए हैं। यात्री को संक्रमित होने का मैसेज तब मिला जब वह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली जाने के...
बाबतपुर। हिन्दुस्तान संवाद
मंडुवाडीह निवासी 60 वर्षीय एक यात्री बुधवार को संक्रमित हो गए हैं। यात्री को संक्रमित होने का मैसेज तब मिला जब वह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली जाने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। हालांकि जैसे ही मैसेज आया उन्होंने एयरपोर्ट स्टाफ को जानकारी दी। उन्हें होम क्वारंटीन कर दिया गया है। वहीं इनके संपर्क में आने वाले एयरपोर्ट तैनात सीआईएसएफ के छह जवानों को क्वारंटीन कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि यात्री ने तीन दिन पहले सैंपल दिया था। पत्नी के साथ जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचे उनके पास संक्रमित होने का मैसेज आ गया। इसके बाद वह जिस वाहन से एयरपोर्ट आए थे उसी से घर भेज दिया गया। वह होम क्वारंटीन रहेंगे। बाद में एयरपोर्ट परिसर को सेनेटाइज किया गया। सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि विमान यात्री के संपर्क में आए जवानों की एंटीजेन जांच की गई। सभी निगेटिव है। एहतियात के तौर पर जवानों को आइसोलेट कर दिया गया। उनकी गुरुवार को आरटीपीसीआर जांच भी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।