Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPassenger Numbers Decline at Varanasi Railway Stations Post Kumbh Mela

महाकुम्भ: सुरक्षाबलों की वापसी शुरू, रवाना किए खाली रैक

Varanasi News - प्रयागराज महाकुम्भ के समापन के बाद वाराणसी के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में कमी आई है। हालांकि, बिहार, गोरखपुर और अयोध्या की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई। सुरक्षा बलों की तैनाती कम...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 28 Feb 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ: सुरक्षाबलों की वापसी शुरू, रवाना किए खाली रैक

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। प्रयागराज महाकुम्भ के समापन के बाद कैंट, बनारस, वाराणसी सिटी, काशी, शिवपुर और लोहता रेलवे स्टेशनों पर शुक्रवार को यात्रियों की संख्या में कमी आई। हालांकि देर रात बिहार, गोरखपुर और अयोध्या की ओर जाने वाली ट्रेनों के समय भीड़ बढ़ गई। भीड़ का दबाव कम होने से इन स्टेशनों पर तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) और पीएसी के जवानों तथा होमगार्डों की रवानगी भी शुरू हो गई।

वहीं, उत्तर रेलवे के विभिन्न डिवीजनों से आए दर्जन भर खाली रैकों (ईम्प्टी कोचिंग रैक या ईसीआर) को रवाना किया गया। कैंट और बनारस स्टेशनों पर बने आठ होल्डिंग एरिया में दिन में तीर्थयात्रियों की भीड़ कम रही लेकिन शाम होने के बाद संख्या बढ़ गई। उधर, परिवहन निगम (वाराणसी रीजन) के आठ डिपो में आईं पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों की बसें अपने मूल डिपो में भेजी गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें