Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPassenger 39 s health deteriorates Varanasi plane landed in Bhopal

यात्री की तबीयत बिगड़ी, वाराणसी का विमान भोपाल में उतारा

Varanasi News - मुंबई से वाराणसी आ रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान में एक यात्री के सीने में तेज दर्द उठने पर अफरातफरी मच गई। विमान की बीच रास्ते भोपाल एयरपोर्ट पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 15 March 2021 03:04 AM
share Share
Follow Us on

बाबतपुर (वाराणसी)। हिन्दुस्तान संवाद

मुंबई से वाराणसी आ रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान में एक यात्री के सीने में तेज दर्द उठने पर अफरातफरी मच गई। विमान की बीच रास्ते भोपाल एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई। यात्री को वहीं उतारकर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद अन्य यात्रियों को लेकर विमान तय समय दोपहर 12 बजे से डेढ़ घंटे देरी से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा।

मुम्बई एयरपोर्ट से इंडिगो के विमान 6ई-6829 ने सुबह 9:40 बजे 116 यात्रियों को लेकर उड़ान भरी। विमान जबलपुर के नजदीक पहुंचा था कि एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। यात्री को विमान में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बावजूद सुधार न होने पर पायलट ने भोपाल एयरपोर्ट के एटीसी से सम्पर्क किया। मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। विमान को सुरक्षित उतारा गया। भोपाल एयरपोर्ट पर एयरलाइंस की ओर से यात्री को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसके बाद विमान भोपाल एयरपोर्ट से उड़कर दोपहर 1:30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा। इस विमान से यहां आये पड़ाव निवासी राजेश कुमार ने बताया कि यात्री की तबीयत खराब होने पर अन्य लोग डर गये थे। एयरलाइंस के स्थानीय स्टेशन मैनेजर अंकुर ने बताया कि भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग कर यात्री को उपचार दिलाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें