प्रदीप मिश्रा मां गंगा को सुनाएंगे शिव महापुराण
कथा श्रवण करने के लिए डोमरी में उमड़ेगी पांच लाख श्रद्धालुओं की भीड़ सात
वाराणसी, मुख्य संवाददाता। प्रख्यात कथावाचक सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा काशी में मां गंगा को शिव महापुराण कथा सुनाएंगे। डोमरी स्थित सतुआ बाबा आश्रम के समीप गंगा तट पर 20 से 26 नवंबर आयोजन होगा। 20 से 23 नवंबर तक दिन में 01 से शाम 4 बजे तक और 24-25 को दिन में 2 से शाम 5 बजे तक कथा होगी। समापन दिवस 26 नवंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी।
यह जानकारी महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा ने सोमवार को आयोजन स्थल पर पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि कथा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया है। कथा श्रवण के लिए चार से पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसके मद्देनजर तैयारियां चल रही हैं। आयोजन स्थल पर विशाल पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 300 गुणा 1565 फीट में तीन जर्मन हैंगर बनाए गए हैं। कथा श्रवण के लिए सोमवार से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं।
सतुआ बाबा ने बताया कि जिला प्रशासन एवं कमिश्नरेट पुलिस का आयोजन में पूरा सहयोग प्राप्त है। विद्युत, नगर निगम सहित अन्य विभागों के अफसर तैयारियों को चाक-चौबंद बनाने में जुटे हैं। कार्यक्रम स्थल पर करीब छह सौ शौचालय, पेयजल, भोजन आदि की भी व्यवस्था की गई है। पांच हजार वाहनों की पार्किंग, बैठने की सुविधा सहित अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
एडिशनल सीपी ने किया निरीक्षण
सोमवार को सतुआ बाबा के साथ एडिश्नल सीपी डॉ.एस.चनप्पा ने कथा स्थल के रूट सहित पूरे स्थल का निरीक्षण किया। सुरक्षा के संदर्भ में मातहतों को निर्देश दिए। उनके साथ डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल, एडीसीपी काशी जोन नीतू एवं एसीपी काशी जोन ईशान रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।