पंचायत चुनाव : तीन ब्लॉकों के पांच बूथों पर आज पुनर्मतदान
जिले के बड़ागांव, चोलापुर और पिंडरा ब्लॉक के पांच बूथों पर गुरुवार को पंचायत चुनाव के लिए पुनर्मतदान होगा। इन बूथों पर ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत,...
वाराणसी। हिन्दुस्तान टीम
जिले के बड़ागांव, चोलापुर और पिंडरा ब्लॉक के पांच बूथों पर गुरुवार को पंचायत चुनाव के लिए पुनर्मतदान होगा। इन बूथों पर ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए वोट पड़ेंगे। बुधवार देर शाम पुनर्मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच गईं।
बड़ागांव में बीडीसी सदस्य पद के लिए रायपुर ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 105, चोलापुर में जिला पंचायत सदस्य के लिए मवैया ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 285, बीडीसी सदस्य पद के लिए चोलापुर के ही गरथौली ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 65 पर मतदान होगा। पिंडरा की परसादपुर ग्राम पंचायत में जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी, प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए बूथ संख्या 310 व 311 पर मतदान होना है। पांचों बूथ पर करीब सात हजार वोटर हैं। पिंडरा में मंगारी स्थित नारायणी चैलेंजर कान्वेंट स्कूल, बड़ागांव में बलदेव डिग्री कॉलेज व चोलापुर में आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज से पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं।
पोलिंग एजेंटों के लिए निगेटिव रिपोर्ट जरूरी हो
चिरईगांव। उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास लेखा कर्मचारी संघ ने कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के बिना पोलिंग एजेंटों के मतगणना स्थलों पर प्रवेश पर प्रतिबंध की मांग की है। बुधवार को इस संबंध में संघ ने अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास पंचायतीराज व आयुक्त पंचायतीराज को पत्र भेजा है। प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण भी अनिवार्य रूप से कराने की मांग की गई है। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि प्रान्तीय महामंत्री उदय कुमार श्रीवास्तव ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को संगठन की राय से अवगत करा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।