पैकेजिंग उद्यमियों ने पीएम को लिखा पत्र
Varanasi News - उत्तर प्रदेश कारूगेटेड बॉक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के वाराणसी चैप्टर के पदाधिकारियों ने बुधवार को पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर संकट में चल...
पैकेजिंग उद्यमियों ने पीएम को लिखा पत्र
वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
उत्तर प्रदेश कारूगेटेड बॉक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के वाराणसी चैप्टर के पदाधिकारियों ने बुधवार को पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर संकट में चल रहे उद्योग को राहत दिलाने की मांग की है। बुधवार को एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जवाहर नगर स्थित पीएम के जनसंपर्क कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचा था। लेकिन वहां के कर्मचारियों ने सीधे पीएमओ को पत्र भेजने व कार्यालय पर ज्ञापन न लेने की जानकारी दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में रद्दी कागज के डीलरों पर अंकुश, क्राफ्ट पेपर के निर्यात और क्राफ्ट पेपर से बने उत्पादों के लैमिनेशन पर रोक लगाने की मांग की गई है।
उल्लेखनीय है कि क्राफ्ट पेपर की बढ़ती कीमतों के विरोध में सोमवार से बुधवार तक 100 से ज्यादा फैक्ट्रियां बंद रहीं। इससे करीब 300 टन क्राफ्ट पेपर की खपत नहीं हुई और उत्पादन ठप रहा। तीन दिनों के दौरान करीब दो करोड़ रुपये का उत्पादन नहीं हुआ जबकि सात से आठ करोड़ रुपये के कारोबार पर असर पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।