रेत में आकृति की खोज करेंगे तीन सौ कलाकार
Varanasi News - वाराणसी में 19 जनवरी को रामछाटपार शिल्प न्यास द्वारा आयोजित ‘रेत में आकृति की खोज’ कार्यक्रम में प्रदेश के 300 से अधिक कलाकार भाग लेंगे। इसमें विभिन्न शहरों के कलाकार रेत पर आकृतियां बनाकर सामाजिक...
वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी में गंगा की रेत पर आकृति की तलाश करने के लिए प्रदेश के तीन सौ से अधिक कलाकार जुटेंगे। ‘रेत में आकृति की खोज का यह आयोजन 19 जनवरी को रामछाटपार शिल्प न्यास की ओर से आयोजित होगा।
रचनात्मक आयोजन के 23वें संस्करण में वाराणसी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के अलावा प्रयागराज, कानपुर, मेरठ, मुरादाबाद, शक्तिनगर, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर आदि शहरों के सृजनधर्मियों के शामिल होने की संभावना है। यह आयोजन टीम वर्क की अद्भुत मिसाल पेश करता है। इसमें शामिल होने वाले कलाकार विभिन्न सम-सामयिक विषयों को केंद्र में रख कर रेत पर आकृतियां उकेरते हैं। आकृतियों के माध्यम से सामाजिक जनजागरण के निमित्त जहां कई संदेश दिए जाते हैं वहीं देश की ऐतिहासिक धरोहरों को उकेर कर उनके संरक्षण की अपील भी की जाती है।
पहली बार तैयार होगा कैलेंडर
कार्यक्रम संयोजक मूर्तिशिल्पी मदनलाल ने बताया कि इस वर्ष संस्था की ओर से विशेष पहल की गई है। यह पहला मौका होगा जब रेत पर उकेरी जाने वाली 12 श्रेष्ठ आकृतियों का चयन किया जाएगा। इन्हें वर्ष 2026 के कैलेंडर में स्थान दिया जाएगा। कैलेंडर के लिए चुनी जाने वाली आकृतियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।