मेडिकल बुलेटिन जारी करने का आदेश हवा में
कोरोना मरीजों के संबंध में मेडिकल बुलेटन जारी करने संबंधी प्रशासन का आदेश हवा में...
वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
कोरोना मरीजों के संबंध में मेडिकल बुलेटन जारी करने संबंधी प्रशासन का आदेश हवा में है। कोरोना वार्ड में भर्ती संक्रमित मरीजों की उनके परिजनों को जानकारी नहीं मिल रही है। अस्पताल से परिजनों को तभी सूचना मिलती है जब मरीज की मौत हो हो जाती है।
कोविड हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले मरीजों के परिजनों की सबसे ज्यादा शिकायत ये रहती है कि उन्हे मरीज के बारे में जानकारी नहीं मिलती है। कई बार मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा हुआ है। इस कारण स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोविड हॉस्पिटल में हर रोज शाम में मेडिकल बुलेटन जारी करने का निर्देश दिया है लेकिन इसके बाद भी इसका पालन नहीं हो रहा है। पांडेयपुर स्थति पंडित दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के परिजनों का कहना है कि पेशेंट के बारे में जानकारी नहीं दी जा रही है। वहां से मरीजों के बारे में तभी जानकारी मिलती है जब किसी की मौत हो जाती है। वहीं शहर के निजी अस्पताल में भी इसका पालन नहीं हो रहा है। इस कारण मरीज काफी परेशान हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।