भारतीय सेना जिन्दाबाद के नारों के साथ गूंजी काशी
Varanasi News - वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। सामाजिक कार्यकर्त्ता विशाल भारत संस्थान के मुख्यालय सुभाष भवन
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। सामाजिक कार्यकर्त्ता विशाल भारत संस्थान के मुख्यालय सुभाष भवन में ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मनाया। बैंड बाजे के साथ तिरंगा लहराया गया। कार्यकर्त्ता सड़क पर उतरे। भारतीय सेना जिन्दाबाद, नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद, अजित डोवाल जिन्दाबाद के नारे से काशी गूंज गयी। पाकिस्तान पर ये हमला तो अभी झांकी है, लाहौर करांची बाकी है। महिलाएं पटाखा जलाकर खुशी जाहिर कर रही थी। राष्ट्र नायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के मन्दिर में मिठाई चढ़ाई गयी। एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया, जश्न मनाया गया। महिला कार्यकर्त्ताओं ने खुशी जाहिर कर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने बहनों का सिंदूर उजाड़ा था।
धर्म पूछकर गोली मारी थी। भारतीय सेना ने आतंकियों से बिना धर्म पूछे उनके अड्डो को मिट्टी में मिला दिया। सामाजिक कार्यकर्त्ता डॉ० नजमा परवीन ने कहा कि पाकिस्तान को हमारी सेना ने अपने शौर्य का परिचय दिया है। विशाल भारत संस्थान के जिला वाइस चेयरमैन अफरोज पाण्डेय ने कहा कि पाकिस्तानी अगर अपनी जान बचाना चाहते हैं तो हिन्दुस्तान का तिरंगा झंडा अपने हाथों में पकड़ लें। हमारी सेना बहुत दयालु है, उन्हें बक्श देगी। इस अवसर पर शिवशरण सिंह, सत्यम राय, अमित राजभर, ओमकार राजभर, बबलू पटेल, सरोज देवी, सुनीता, रमता, मैना देवी, पार्वती, नगीना, अनीता, संजना, श्रियम सिंह, इली भारतवंशी, उजाला भारतवंशी, दक्षिता भारतवंशी, दिनेश पाल, शिखा, राधा, मीणा, अन्नू, अनीता, शिवकुमारी, गोपाल आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।