पुलिस के ‘चक्रव्यूह में फंसे 16 अपराधी
Varanasi News - वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने 8 जनवरी से चलाए गए ऑपरेशन चक्रव्यूह में 5 डकैतों सहित कुल 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस अभियान के तहत 177 वाहनों को सीज किया गया है और 28 थाना क्षेत्रों में...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की ओर से 8 जनवरी से चलाये जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह में डकैती कांड के 5 आरोपियों समेत कुल 16 अपराधी हत्थे चढ़े हैं, जबकि 177 वाहनों को सीज भी किया गया है।
पुलिस आयुक्त के आदेश पर 28 थाना क्षेत्रों में एक जगह बैरिकेडिंग कर और जिले की सीमाओं पर 24 घंटे चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। महाकुंभ के मद्देनजर चल रहे अभियान में 8 जनवरी को ही रामनगर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में सर्राफ के कर्मचारी और उसके बेटे को गोली मारकर से 131 ग्राम के सोने के हार की डकैती करने वाले मुख्य आरोपी को पकड़ा गया। जबकि उसकी निशानदेही पर डकैती के चार अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया। इसके बाद मोबाइल चोरी, गैंगस्टर, बाइक चोरी, अवैध शराब बिक्री, चाइनीज मंझा की बिक्री में 11 अन्य अपराधियों को पकड़ा गया। इसके अलावा 177 वाहनों को सीज कर वाहन सवार लोगों की पहचान सत्यापित कर हिदायत दी गई। पुलिस आयुक्त ने बताया कि यह अभियान निरंतर चलात रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।