Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsOnline Course on Academic Leadership and Governance Launched at Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth

पाठ्यक्रम को ‘डिस्कवर करें शिक्षक

Varanasi News - महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में ‘उच्च शिक्षा में अकादमिक नेतृत्व एवं गवर्नेंस’ पर ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत हुई। पूर्व कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ल ने कहा कि शिक्षा प्रणाली को प्रशिक्षित मस्तिष्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 25 March 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
पाठ्यक्रम को ‘डिस्कवर करें शिक्षक

वाराणसी, संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को ‘उच्च शिक्षा में अकादमिक नेतृत्व एवं गवर्नेंस विषयक ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के पूर्व कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ल ने कहा कि शिक्षा प्रणाली ऐसी होनी चाहिए, जिससे 140 करोड़ प्रशिक्षित मस्तिष्क विकसित किए जा सकें।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों को पाठ्यक्रम को ‘कवर करने की बजाय ‘डिस्कवर करने पर जोर देना चाहिए, ताकि उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित हो। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने कहा कि अकादमिक नेतृत्व केवल उद्देश्यों के निर्धारण तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि संसाधनों को संगठित कर हितधारकों के साथ सामूहिक प्रयास से लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कोर्स से शिक्षकों की कार्यकुशलता में सकारात्मक बदलाव आएगा। डिजिटल गवर्नेंस पर विचार व्यक्त करते हुए आईआईटी मंत्रालय के विशेषज्ञ प्रो. पीपी सिंह ने कहा कि आज राशन वितरण से लेकर शिक्षा तक हर क्षेत्र में डिजिटल टूल्स का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डिजिटल गवर्नेंस से पारदर्शिता और दक्षता में वृद्धि हो रही है। केंद्र निदेशक प्रो. सुरेंद्र राम ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत कुल 48 सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिनमें देशभर के ख्यातिलब्ध विशेषज्ञ विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों का मार्गदर्शन करेंगे। इस दौरान प्रो. रमाकांत सिंह, डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें