Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsOnline Admissions Open for IGNOU Courses in Varanasi New Programs Introduced

इग्नू में प्रवेश आवेदन शुरू

Varanasi News - वाराणसी में इग्नू में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। 19 जिलों में 43 अध्ययन केंद्र हैं, जहाँ लगभग 110 पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। विज्ञान के छात्रों के लिए बीएससी, एमएससी और MBA में प्रवेश की...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 9 Jan 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी से पूर्वांचल के 19 जिलों में कुल 43 अध्ययन केंद्र संबंद्ध हैं। इन केंद्रों में लगभग 110 पाठ्यक्रमों में अध्ययन की सुविधा है। क्षेत्रिय निदेशक उपेंद्र नभ त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इग्नू में रोजगारपरक कोर्स की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए स्नातक स्तर पर बीएससी बायोकेमेस्ट्री के अलावा बीएससी खाद्य सुरक्षा एवं गुणवत्ता प्रबंधन विषय में प्रवेश शुरू हो गया है। बीए, बीकॉम, बीए सोशल वर्क, बीए टूरिज्म में भी अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं। वहीं परास्नातक में एमएससी जूलॉजी, केमिस्ट्री, जियोग्राफी, फिजिक्स, पर्यायवरण विज्ञान, साथ-साथ एमएससी फूड और न्यूट्रिशन, एमबीए में प्रवेश शुरू हो गया है।

एमए इन भगवत गीता में 72 लोगों ने लिया प्रवेश

एमए इन भगवत गीता का पहला बैच 14 जनवरी के बाद शुरू हो सकता है। भगवत गीता के पहले बैच के लिए वाराणसी केंद्र पर 72 लोगों ने प्रवेश लिया है। वहीं दूसरे बैच के लिए भी आवेदन शुरू हो गया है। भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित एमए ज्योतिष, वैदिक अध्ययन, हिंदू अध्ययन, संस्कृत के अलावा एमए भगवत गीता के पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश शुरू हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें