Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsOne Nation One Election Dr Sudhanshu Trivedi Advocates for Political Stability and Economic Efficiency

'एक राष्ट्र, एक चुनाव' से देश को मिलेगी स्थिरता: डॉ. सुधांशु

Varanasi News - वाराणसी में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' को विकास के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि इससे प्रशासनिक दक्षता, जीडीपी की बचत, और राजनीतिक स्थिरता में...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 28 Feb 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' से देश को मिलेगी स्थिरता: डॉ. सुधांशु

वाराणसी, हिटी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' को विकास के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से देश को कई बड़े लाभ होंगे। सम्पूर्ण देश में एक साथ चुनाव होने से प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी। एक प्रतिशत से अधिक जीडीपी की बचत होगी। इंफ्लेशन दर में कमी आएगी। राजनीतिक प्रतिस्पर्धा स्वस्थ होगी और जाति-पाति की राजनीति में कमी आएगी। बीएचयू के स्वतंत्रता भवन सभागार में भाजपा की संगोष्ठी में डॉ. सुधांशु ने कहा कि देश मे दीर्घकालिक स्थिरता और प्रशासनिक दक्षता के लिए 'वन नेशन, वन इलेक्शन' जरूरी है। इससे चुनाव खर्च में कटौती होगी और जनता के धन का सही उपयोग होगा। राजनीति में स्थिरता आने से दीर्घकालिक विकास योजनाओं को गति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि 1989 से 2014 तक देश में राजनीतिक अस्थिरता थी, लेकिन 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्थिर सरकार बनी, जिसने राष्ट्रहित और जनहित में ऐतिहासिक निर्णय लिए। कहा कि मोदी सरकार जो ठान लेती है, उसे हर हाल में पूरा करती है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इस व्यवस्था का विरोध कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार दृढ़ संकल्पित है और इसे लागू कर देश को एक नई दिशा देगी।

बिहार और मेघालय के पूर्व राज्यपाल फागू चौहान ने अध्यक्षता करते हुए 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' को देश की जरूरत बताया और कहा कि इससे विकास को गति मिलेगी और राजनीतिक स्थिरता सुनिश्चित होगी। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी अनूप गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, डॉ. मयंक नारायण सिंह, अशोक चौरसिया राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी धर्मेंद्र राय, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, राकेश शर्मा, सुदामा पटेल, अनिल श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में छात्र और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत

बाबतपुर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी गुरुवार दोपहर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल की अगुवाई में सांसद का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसमें महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, डॉ. अशोक राय, शैलेश पांडेय आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें