20 साल तक सत्ता में नहीं आएगी सपा: ओमप्रकाश
Varanasi News - वाराणसी में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा के पोस्टरों पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा 20 साल तक सत्ता में नहीं आएगी। उन्होंने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनमें श्रीकृष्ण के गुण नहीं...
वाराणसी। सूबे के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को सपा द्वारा वरुणा किनारे लगे पोस्टर पर पलटवार किया। कहा कि सपा जितने भी पोस्टर और नारे लगा ले, 20 साल तक सत्ता में नहीं आने वाली है। सर्किट हाउस में अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को कृष्ण मनाने वाले यह जान लें कि उनमें रत्तीभर श्रीकृष्ण के गुण नहीं है। सपा का कार्यकाल भ्रष्टाचार, दंगा, बलात्कार, घोटाले के रूप में ज्यादा जाना जाता रहा है। मुख्यमंत्री के बिटिया वाले बयान का समर्थन करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सपा सरकार में बेटियां कभी सुरक्षित नहीं रही। ओपी राजभर ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और 14 नवम्बर को अकेलवा में होने वाले महिला सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।