जमीन विवाद में वृद्ध को जलाया, हालत गंभीर चिरईगांव किसान राजेन्द्र यादव को चारपाई पर सोते समय पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला कर जान से मारने के प्रयास वाले मामले पुलिस अहम सबूत जुटा कर जांच शुरू कर दी है , नामजद आरोपी मनीष यादव की गिरफ्तारी के बाद उसके घर की तलाशी में एक लाल रंग की पैंटी साड़ी मिली जिससे मिलता जुलता जला कपड़ा घटना स्थल से बरामद किया गया है , कयास लगाया जा रहा है कि इसी साड़ी के टुकड़े को पेट्रोल में डुबोकर घटना में प्रयोग किया गया है दोनों का रंग लाल है और काफी समानता है ।
फोटो- चिरईगांव - चौबेपुर के छितौना में वृद्ध को जलाने की घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण व...
चौबेपुर के छितौना में पाही पर सो रहे राजेन्द्र यादव (62) की चारपाई के नीचे प्लास्टिक और पेट्रोल रखकर मंगलवार की रात कुछ युवकों ने आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसे वृद्ध को मंडुवाडीह स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौबेपुर पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि जमीन विवाद में उसकी बहन के पोते ने साथियों के साथ उसे जिंदा जलाकर मारने के लिए आग लगाई।
राजेन्द्र यादव मंगलवार रात पाही पर बनी मड़ई के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। उनकी पत्नी शान्ति देवी मड़ई में सो रही थीं। आधी रात बाद कुछ लोग ईंख के सूखे डण्ठल की लुकारी बनाकर पहुंचे और चारपाई के नीचे पेट्रोल मिला ढेर सारा प्लास्टिक रखकर जला दिया। बताया जा रहा है कि चारपाई पर भी पेट्रोल डाला गया था। इससे आग तेजी से भड़क उठी। राजेंद्र पूरी तरह झुलस गये।
इस दौरान उनकी पत्नी जगी और शोर मचाने लगीं। आस-पास के खेतों की रखवाली करने वाले किसान दौड़ कर पहुंचे और आग बुझाकर राजेंद्र को आशापुर स्थित निजी अस्पताल ले गये। हालत नाजुक देख वहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया। वहां भी भर्ती नहीं हो पाने के बाद मंडुवाडीह स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सूचना पर जाल्हूपुर पुलिस चौकी प्रभारी कुंवर अंशुमान सिंह पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। मौके से ईंख के सूखे डण्ठल व माचिस कब्जे में ले लिया। किसान राजेन्द्र यादव का पुत्र मऊ में नौकरी करता है, सूचना मिलने पर घर आया और चौबेपुर थाने पर गांव के ही मनीष यादव सहित तीन लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी।
पुलिस ने मनीष यादव को हिरासत में ले लिया है। सुबह मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण मार्तण्ड प्रकाश सिंह, सीओ पिण्डरा अभिषेक पाण्डेय, थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने पूछताछ की। एसपी ग्रामीण ने बताया कि चार साल पहले चकबंदी के समय से राजेंद्र और इसी गांव में रहने वाली उसकी बहन के बेटे व पोते से विवाद था। राजेंद्र ने उक्त विवाद के कारण ही आग लगाये जाने की बात कही है। उसकी बहन के पोते मनीष को हिरासत में लिया गया है।
लाल साड़ी बन सकती है अहम सबूत
वृद्ध को जलाने के मामले में जो आरोपित नामजद किये गये हैं, पुलिस ने इनमें से एक के घर से लाल साड़ी बरामद की है। उक्त साड़ी से मिलता-जुलता टुकड़ा घटनास्थल से भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त टुकड़े को ही पेट्रोल में डुबोकर आग लगाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।