Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsNursing Staff at IMS BHU Ends Strike Patient Care Restored Following Heart Attack Incident

तीन दिन बाद हड़ताल खत्म, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

Varanasi News - वाराणसी में आईएमएस बीएचयू के नर्सिंग स्टाफ ने तीन दिन की हड़ताल समाप्त कर दी है, जिससे मरीजों को राहत मिली है। खेम सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जो हार्ट अटैक के कारण निधन हो गए थे। परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 18 Sep 2024 02:25 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। आईएमएस बीएचयू के सर सुन्दरलाल अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ तीन बाद हड़ताल खत्म कर काम पर लौट आए हैं। इससे मरीजों को बड़ी राहत हुई है। वहीं दूसरी ओर तीन दिन बाद खेम सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। नर्सिंग अफसर बाबू लाल यादव ने बताया कि जिला प्रशासन ने पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाने की बात भी कही है।

भरतपुर (राजस्थान) के मूल निवासी खेम सिंह की रविवार रात को सीसीयू वार्ड में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इसके बाद नर्सिंग ऑफिसर और मृतक के परिवार के लोग धरना पर बैठ गए थे। पांच करोड़ रुपये मुआवजा और मृतक के परिवार को अनुकंपा नौकरी सहित अन्य मांग कर रहे थे। बुधवार को प्रशासनिक अफसरों के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त हो गया है। मृतक खेम सिंह के शव का पोस्टमार्टम के बाद शाम में बॉडी राजस्थान भेजा जाएगा। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के एमएस प्रो. केके गुप्ता ने कहा कि हड़ताल खत्म होने के बाद व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें