प्रधानाचार्य की मौत में निदेशक के खिलाफ तहरीर
Varanasi News - शिवपुर में नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्या सुष्मिता सिंह की संदिग्ध आत्महत्या के मामले में उनके ससुर ने पुलिस में शिकायत दी है। सुष्मिता की मौत ट्रेन के नीचे आने से हुई। घटना के समय घर में शादी की...
शिवपुर, संवाद। नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्या एवं खुशहाल नगर कॉलोनी निवासी सुष्मिता सिंह की कथित आत्महत्या मामले में ससुर दशरथ सिंह ने मंगलवार को शिवपुर थाने में तहरीर दी। कॉलेज के निदेशक और कर्मचारियों की भूमिका की छानबीन करने की मांग की है।
बता दें कि सोमवार शाम सुष्मिता सिंह की संदिग्ध हाल में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। ससुर ने तहरीर में बताया कि सोमवार शाम खुशहाल नगर स्थित नवनिर्मित मकान पर गृह प्रवेश और भांजी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। उसी समय सुष्मिता को फोन आया। उसने बताया कि वह कॉलेज की ओर से दिये गये आवास चंद्राग्रीन अपार्टमेंट के ब्लॉक सी स्थित आवास पर जा रही है। वहां कॉलेज से संबंधित काम के लिए बुलाया गया है। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि तरना में ट्रेन से कटने से उसकी मौत हो गई है। उधर, चंद्राग्रीन स्थित आवास पर जाने पर कॉलेज के एक कर्मचारी ने बताया कि निदेशक वहां पहुंचे थे। उन्होंने सुष्मिता को कॉलेज की ओर से दिया गया मोबाइल फोन तथा आवास की चाभी ले ली और चले गये। बहू की मौत के मामले में अब तक कॉलेज के निदेशक और कर्मचारी आदि ने संपर्क भी नहीं किया। इस तरह से उनकी भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है। सुष्मिता का ससुराल जौनपुर के चंदवक के धनरखा में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।