Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsNursing College Principal Suicide Case Director Charged with Abetment

प्रधानाचार्या की मौत में कॉलेज के निदेशक पर मुकदमा

Varanasi News - वाराणसी में नर्सिंग फार्मेसी कॉलेज की प्रधानाचार्या सुष्मिता सिंह की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने निदेशक डॉ. आनंद कुमार पांडेय के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुसाइड नोट में प्रताड़ना और दबाव का आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 19 Jan 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नर्सिंग फार्मेसी कॉलेज ऑफ बाबतपुर की प्रधानाचार्या सुष्मिता सिंह की मौत के मामले में शिवपुर पुलिस ने निदेशक डॉ. आनंद कुमार पांडेय के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया है। ससुर की तहरीर और कमरे से बरामद सुसाइड नोट के आधार पर घटना के 7 दिन बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।

सुष्मिता के ससुर दशरथ सिंह ने तहरीर दी है। बताया कि उनके बेटे सौरभ सिंह की पत्नी सुष्मिता नर्सिंग फार्मेसी कॉलेज ऑफ बाबतपुर की प्रधानाचार्या थीं। कॉलेज की ओर से शिवपुर रेलवे फाटक के निकट चंद्रा ग्रीन अपार्टमेंट के ब्लॉक सी में फ्लैट दिया गया था। जबकि सुष्मिता नया मकान खुशहालपुर में बना है। 13 जनवरी को नवनिर्मित मकान पर गृह प्रवेश और भांजी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। उसी समय सुष्मिता को फोन आया। बताया कि वह कॉलेज की ओर से दिये गये आवास पर जा रही हैं। वहां कॉलेज से संबंधित काम के लिए बुलाया गया है। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि तरना में ट्रेन से कटने से सुष्मिता की मौत हो गई है। कॉलेज की ओर से दिये गये आवास को खोला गया तो वहां से दो पेज का सुसाइड नोट मिला। इसमें डॉ. आनंद कुमार पांडेय पर प्रताड़ित करने और गलत तरीके से दबाव डालने का आरोप लगाया गया था। दशरथ सिंह का आरोप है कि प्रताड़ना से तंग आकर बहू ने जान दे दी। दशरथ सिंह मूलरूप से जौनपुर के चंदवक के धनरखा के निवासी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें