Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsNorth Railway to Operate 36 Special Trains for Prayagraj Kumbh Mela

महाकुम्भ में उत्तर रेलवे चलाएगा 36 ट्रेनें: जीएम

Varanasi News - प्रयागराज महाकुंभ के लिए उत्तर रेलवे 36 विशेष और मेमू ट्रेनें चलाएगा। ये ट्रेनें वाराणसी जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और अयोध्या धाम से चलेंगी। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त रैक और कर्मचारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 21 Nov 2024 02:23 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। प्रयागराज महाकुम्भ के मद्देनजर उत्तर रेलवे 36 स्पेशल और मेमू ट्रेनें चलाएगा। ये गाड़ियां मेला क्षेत्र के फाफामऊ और प्रयागराज जंक्शन के अलावा कैंट (वाराणसी जंक्शन) और अयोध्या धाम से चलेंगी। ये जानकारी उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने दी। वह बुधवार को कैंट स्टेशन डायरेक्टर कक्ष में पत्रकारों से मुखाबित थे। इससे पहले जीएम विंडो ट्रेलिंग करते हुए प्रयागराज से कैंट पहुंचे।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर अतिरिक्त रैक भी रिजर्व होगी। इन स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनेंगे। इनमें 40 से 50 हजार श्रद्धालु ठहर सकेंगे। इसमें एक चौथाई स्थान महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए सुरक्षित रहेगा। कैंट पर साढ़े चार हजार वर्गमीटर का एरिया बनाने के लिए जगह तय कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मेलार्थियों की बढ़ी संख्या के मद्देनजर प्रमुख स्टेशनों पर 2000 अतिरिक्त कर्मचारी और लगभग इतने ही रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात होंगे। अतिरिक्त टिकट काउंटर खुलेंगे और एटीवीएम भी लगेंगे। जीएम ने बताया कि रेलवे में टेक्निकल स्टाफ की भर्ती के लिए चार जनवरी से परीक्षा शुरू होगी। इस दौरान उन्होंने कैंट स्टेशन का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर डीआरएम एसएम शर्मा, एडीआरएम लालजी चौधरी, स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता आदि थे।

ट्रेन आने पर ही प्लेटफार्म पर जाएंगे श्रद्धालु

जीएम ने बताया कि महाकुंभ के दौरान होल्डिंग एरिया में रुके श्रद्धालुओं को उनकी ट्रेनों के प्लेटफार्म पर प्लेस होने के समय ही जाने दिया जाएगा। आरपीएफ के जवान उन्हें रस्सी का घेरा बनाकर कतारबद्ध कर प्लेटफार्म पर ले जाएंगे। ऐसा अचानक भीड़ बढ़ने से होने वाली अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए किया जा रहा है।

वंदेभारत के मेंटीनेंस को दक्ष कर्मचारी

सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत के रखरखाव और मरम्मत के लिए दक्ष कर्मचारियों की नियुक्ति जल्द होगी। फिलहाल कैंट सहित अन्य स्टेशनों के यूनिवर्सल डिपो में परंपरागत कर्मचारियों से ही सेवा ली जा रही है। महाप्रबंधक ने बताया कि बेगमपुरा एक्सप्रेस में भी एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में उत्तर रेलवे के क्षेत्र में लगभग 12 सौ करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्य और योजनाएं चल रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें