Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीNo new changes in Banaras only four hotspots will remain sealed

बनारस में कोई नया बदलाव नहीं, केवल चारों corona hotspots ही सील रहेंगे

यूपी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फैसला लिया गया है कि वाराणसी समेत 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील किया जाएगा। शासन की ओर से आए इस फरमान के बाद कई तरह की कन्फ्यूजन भी साथ आ गई। लोगों को लगा...

वाराणसी प्रमुख संवाददाता Wed, 8 April 2020 08:04 PM
share Share

यूपी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फैसला लिया गया है कि वाराणसी समेत 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील किया जाएगा। शासन की ओर से आए इस फरमान के बाद कई तरह की कन्फ्यूजन भी साथ आ गई। लोगों को लगा कि पूरा जिला सील होने जा रहा है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। हॉटस्पॉट का अर्थ है वह मुहल्ले जहां सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं। उन मोहल्लों में सब कुछ बंद रहेगा। जिले के दूसरे मोहल्ले जैसे आज खुले हैं उसी तरह खुले रहेंगे। ऐसे में अगर आपके मोहल्ले में कोरोना के मरीज नहीं मिले हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपके यहां जरूरी सामान की दुकानें पहले की तरह खुली रहेंगी।  

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने भी शासन से आए फरमान के बाद स्पष्ट किया कि वर्तमान में जो व्यवस्था यहां चल रही है, वही जारी रहेगी। इसमें कोई जोड़ घटाव नहीं किया गया है। फिलहाल हमारे यहां चार इलाके मदनपुरा, लोहता, गंगापुर, बजरडीहा सील है, वही इलाके सील रहेंगे। डीएम के अनुसार जहां-जहां पॉजिटिव केस मिले हैं, केवल उन्हें ही सील किया गया है। अगर नए इलाके सामने आएंगे तो उन्हें सील कराया जाएगा। इन चारों इलाकों के अलावा हर जगह आवश्यक चीजों की दुकानें और प्रतिष्ठान जैसे अभी खुल रहे हैं, वैसे ही खुलते रहेंगे। जिले की मंडियों, बाजार, रिटेल दुकानों, बैंक, रसोई गैस आदि के खुलने का समय तय है। यह समय के अनुसार यह खुलते रहेंगे। 

डीएम ने कहा कि हाटस्पाट वाले इलाके में सुबह शाम एक-एक घंटे की ढील दी जाएगी। इस दौरान सब्जी, दूध, राशन की सामग्री एक घंटे के लिए अंदर जाएंगी और वापस आ जाएंगी। इन हॉटस्पाट के अलावा 99 प्रतिशत जिले के इलाके में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है। जिले की सीमा सील करने के बारे में डीएम ने कहा कि जो व्यवस्था लॉकडाउन पीरियड के लिए बनी थी, वह जारी है और इसी तरह जारी रहेगी। लॉकडाउन के दौरान सीमा पर सीलिंग उसी तरह जारी रहेगी जैसी अभी है। आसपास के जिलों से आने वाली दूध, सब्जी, अनाज की गाड़ियां आती रहेंगी। इसमें किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। 

वाराणसी में चार अप्रैल को गंगापुर के व्यापारी की कोरोना के कारण मौत और बजरडीहा में दूसरा मामला सामने आने के पॉजिटिव केस वाले  इन दोनों इलाकों के साथ मदनपुरा और लोहता को सील कर दिया गया था। प्रशासन ने इन इलाकों में कर्फ्यू लगाने की घोषणा भी कर दी थी। इन इलाकों को जोड़ने वाले सभी मार्गों व गलियों पर बैरिकेडिंग कर दी गयी थी। वाराणसी में अब तक नौ पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। सात केस इन्हीं इलाकों से आए हैं। दो केस फूलपुर और शिवपुर इलाके से आए थे। दोनों युवक फिलहाल इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। दोनों अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अब अपने घर पर हैं। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें