Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीNewborn Trafficking Racket Busted at Babatpur Airport Three Arrested

डॉक्टर ने 50 हजार में बेचा था नवजात

बाबतपुर/वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। बाबतपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को पांच दिन के नवजात संग रिश्तेदार

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 23 Aug 2024 02:07 PM
share Share

बाबतपुर/वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। बाबतपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को पांच दिन के नवजात संग रिश्तेदार महिला और पुरुष को पकड़ा गया था। दोनों बच्चा तस्करी गिरोह से जुड़े हैं। इसमें फूलपुर पुलिस ने चंदौली के दुलहीपुर (मुगलसराय) स्थित केबी अस्पताल से नवजात को खरीदा था, उसे बेंगलुरू में बेचने जा रहे थे। फूलपुर पुलिस ने अस्पताल संचालक डॉ. जमील खान, सूजाबाद निवासी निधि सिंह, मिर्जापुर के अदालहट निवासी अशोक कुमार पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। डॉक्टर ने रामनगर के दंपति के नवजात को 50 हजार में बेचा था।

बता दें किबाबतपुर से बेंगलुरू के लिए गुरुवार रात 7.45 बजे के अकासा एयरलाइंस के विमान यूपी 1424 से जाने के लिए शाम 6.20 बजे एक 35 वर्षीय निधि सिंह और अशोक पटेल पहुंचे थे एयरलाइंस के बोर्डिंग पास के काउंटर पर महिला, पुरुष और नवजात के नाम के अलग-अलग टाइटल देख कर्मचारियों को संदेह हुआ। कर्मचारियों ने सीआईएसएफ को सूचित किया। सूचना पर डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य एवं अन्य अधिकारी पहुंचे। एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम में पूछताछ में महिला ने बताया कि वह दुलहीपुर (मुगलसराय) के पहली बाजार स्थित एक अस्पताल से बच्चे को ले आई है। बच्चे को बेंगलुरू में अपनी नि:संतान देवरानी को देने जा रही थी। हालांकि वह देवरानी से बात नहीं करा रही थी। महिला पड़ाव के सूजाबाद की निवासी है। जिसका ससुराल अदलहाट (मिर्जापुर) में है। पुरुष उसकी देवरानी का रिश्तेदार है, वह भी अदलहाट का निवासी है। फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि डॉक्टर, महिला और पुरुष को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें