बाबा और कान्हा दरबार से एक दूसरे को उपहार
Varanasi News - काशी विश्वनाथ मंदिर में शनिवार को एक नई सनातन व्यवस्था की शुरुआत हुई। मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थान से लड्डू गोपाल को उपहार भेजा गया, वहीं लड्डू गोपाल की ओर से विश्वनाथजी को भी उपहार मिला। यह परंपरा...

वाराणसी, विशेष संवाददाता। काशी विश्वनाथ मंदिर में शनिवार को एक नई सनातन व्यवस्था की शुरुआत हुई। काशी विश्वनाथ धाम से बाबा की ओर से उत्सव के रूप में मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थान में विराजमान लड्डू गोपाल को उपहार भेजा गया है। वहीं मथुरा से लड्डू गोपाल की ओऱ से विश्वनाथजी को भी उपहार प्रेषित हुआ है। मथुरा से उपहार शनिवार की देर रात धाम में आ गया है। सुबह 6.30 बजे समारोहपूर्वक बाबा को ग्रहण कराया जाएगा। उधर मथुरा में रविवार की सुबह नौ बजे बाबा का प्रसाद चढ़ेगा। विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने श्री कृष्ण जन्मस्थान मथुरा के सचिव कपिल शर्मा और गोपेश्वर चतुर्वेदी से वार्ता के बाद नई परम्परा की शुरुआत की। श्रीकृष्ण जन्मस्थान मथुरा से प्राप्त रंग अबीर गुलाल का उपयोग बाबा दरबार में रंगभरी एकादशी औऱ होली पर किया जाएगा। वहीं, काशी विश्वनाथ धाम से मथुरा को भेजी गई सामग्री का इस्तेमाल रंगभरी एकादशी एवं होली पर्व पर लड्डू गोपाल की होली में किया जाएगा। उपहार के आदान-प्रदान के साथ ही दोनों धामों के भक्तों को विशेष रूप से लड्डू गोपाल के रूप में बाल स्वरूप और बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद प्राप्त होगा।
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि दोनों मंदिर प्रशासन की आपसी सहमति के बाद ऐतिहासिक निर्णय़ लिया गया है। यह परम्परा आगे भी चलती रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।