राजघाट पीएचसी को मिला अपना भवन
Varanasi News - वाराणसी के राजघाट वार्ड में विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। यह केंद्र अब तक किराए के कमरे में चल रहा था। विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल पांच...

वाराणसी हिटी। शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के राजघाट वार्ड में गुरुवार को शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया। अबतक यह किराये के कमरे में चलता था। विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। तीन पीएचसी पहले ही नए भवन में शिफ्ट हो चुके हैं। राजघाट में चौथे स्वास्थ्य केंद्र को भी अपना भवन मिल गया। बताया कि महीने अंत तक पांचवां पीएचसी भी नए भवन में स्थानांतरित हो जाएगा। योगी सरकार प्रदेश में चिकित्सा और शिक्षा सुविधा को सुदृढ़ बनाने में लगी है। इस मौके पर सीएमओ संदीप चौधरी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की अभियंता शिल्पी सिंह, संदीप चतुर्वेदी, दिलीप साहनी, बबलू सेठ, राजीव सिंह, बंटी गुप्ता, नलिन नयन मिश्र, संदीप चौसिया आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।