Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsNew DIG Vaibhav Krishna Focuses on Combating Animal and Liquor Smuggling in Varanasi

पशु तस्करी रोकें, फरियादियों से ठीक से पेश आएं

Varanasi News - वाराणसी के नवागत डीआईजी वैभव कृष्ण ने पशु और शराब तस्करी पर लगाम लगाने के प्रयासों की घोषणा की। उन्होंने हाईवे और बिहार से सटे थाना क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जरूरत पर जोर दिया। पुलिसिंग में सुधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 9 May 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
पशु तस्करी रोकें, फरियादियों से ठीक से पेश आएं

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। वाराणसी रेंज के नवागत डीआईजी वैभव कृष्ण ने शुक्रवार को बताया कि पशु तस्करी, शराब तस्करी जैसे संगीन अपराध पर पूर्णत: लगाम लगाने के प्रयास होंगे। तस्करी होती है तो इसके साथ-साथ अन्य अपराध भी बढ़ते हैं। लिहाजा हाईवे और बिहार से सटे थाना क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जरूरत है। चंदौली और गाजीपुर की बिहार सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने के लिए कहा गया है। कहा कि पुलिसिंग बेहतर होनी चाहिए। थाने पर आया हर फरियादी संतुष्ट हो, इसके लिए प्रयास करना चाहिए। कहा कि आईजीआरएस, सीएम के डैशबोर्ड संबंधी शिकायतों को पूर्णतया, मानक के अनुरूप और निष्पक्ष तरीके से निस्तारण किया जाना चाहिए।

थाना दिवस की औपचारिकता न हो, इस दिन आने वाली शिकायतों का समूचित तरीके से निस्तारण हो। भूमि संबंधी मामलों में राजस्व की टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें