विद्यापीठ में बीकॉम इन रिटेल ऑपरेशंस कोर्स
Varanasi News - काशी विद्यापीठ के वाणिज्य विभाग में नए सत्र से बीकॉम इन रिटेल ऑपरेशंस मैनेजमेंट पाठ्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है। इस पाठ्यक्रम में छात्रों को डिग्री के साथ प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे वे उद्योग...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ के वाणिज्य विभाग में नए सत्र से बीकॉम इन रिटेल ऑपरेशंस मैनेजमेंट पाठ्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। गुरुवार को कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय के निर्देशन में कोर्स के क्रियान्वयन के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ। सेंटर फॉर रिसर्च इन स्कीम्स ऐंड पॉलिसीज (क्रिस्प) की तरफ से विशेषज्ञों ने अप्रेंटिसशिप एंबेडेड डिग्री प्रोग्राम (एआईडीपी) के अंतर्गत इस पाठ्यक्रम की जानकारी दी। इस कोर्स में डिग्री के साथ ही विद्यार्थियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिससे वह कोर्स पूरा करने के साथ ही उद्योगों के लिए तैयार होंगे। क्रिस्प यूपी की सीनियर एसोसिएट दिव्या मलकार और फेलो निहारिका ने बताया कि यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के पारंपरिक कक्षा अध्ययन के साथ उद्योग में व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान करता है।
उन्होंने इस प्रोग्राम से विद्यार्थियों की रोजगार क्षमता में वृद्धि, कौशल विकास, उच्च शिक्षा और उद्योग के बीच संबंध, उद्योग से जुड़े विभिन्न पक्षों आदि अनेक आयामों पर प्रकाश डाला। यह तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम है जो सेमेस्टरवार संचालित होगा। कार्यक्रम में संकायाध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार शुक्ल, विभागाध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार शुक्ल, प्रो. कृष्ण कुमार अग्रवाल, प्रो. कृपाशंकर जायसवाल, डॉ आयुष कुमार, प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय, प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह, प्रो. सुधा पांडेय, प्रो. रमेश चंद्र यादव, प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. सौरभ सेन आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।