आईआईटी में तीन डीन, पांच नए विभागाध्यक्षों की नियुक्ति
Varanasi News - आईआईटी बीएचयू में शुक्रवार को तीन नए डीन और पांच विभागाध्यक्षों की नियुक्ति की गई। प्रो. अमित पात्रा द्वारा सभी की नियुक्ति की गई। मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, और इलेक्ट्रिकल...
वाराणसी, संवाददाता। आईआईटी बीएचयू में शुक्रवार को तीन नए डीन और पांच विभागाध्यक्षों की नियुक्ति की गई। निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने सभी की नियुक्ति की। मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. निलय कृष्ण मुखोपाध्याय को फैकल्टी अफेयर्स ऑफिस के डीन की जिम्मेदारी दी गई। सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. राजेश कुमार को रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑफिस के डीन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. देवेंद्र सिंह को एकेडमिक ऑफिस का डीन बनाया गया। विभागीय नेतृत्व में बदलाव के तहत मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. एनसी शांति श्रीनिवासन, कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. भास्कर बिस्वास, भौतिकी विभाग के प्रो. राजेंद्र प्रसाद, गणितीय विज्ञान विभाग के प्रो. सुबीर दास और स्कूल ऑफ मैटेरियल्स साइंसेस के प्रो. चंदन उपाध्याय को विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सभी डीन और विभागाध्यक्ष एक जनवरी से जिम्मेदारी संभालेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।