मॉकड्रिल : सायरन बजते जान बचाने में जुटी एनडीआरएफ
Varanasi News - वाराणसी में बीएचयू ट्रामा सेंटर में 11 एनडीआरएफ द्वारा भूकंप के दौरान बचाव का मॉकड्रिल किया गया। अपराह्न 3.20 बजे सायरन बजने पर टीम ने फंसे पांच लोगों को सुरक्षित निकालने का अभ्यास किया। कार्यवाहक...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू ट्रामा सेंटर में गुरुवार को मरीजों के आने का सिलसिला चल रहा था। अपराह्न 3.20 बजे के करीब अचानक सायरन बजा और एनडीआरएफ का दस्ता पहुंचा। सहसा लोगों को लगा कि कोई आपदा आई है, थोड़ी देर में बताया गया कि यह भूकंप को लेकर 11 एनडीआरएफ की ओर से मॉकड्रिल है।
11 एनडीआरएफ की ओर से भूकंप आपदा के दौरान बचाव का अभ्यास किया गया। भूकंप से ढह गये ट्रामा सेंटर के पीछे के एक हिस्से से पांच लोगों को सुरक्षित निकालने, उपचार का अभ्यास किया गया। कार्यवाहक कमांडेंट अमित कुमार सिंह के निर्देशन में टीम पहुंची। इस मॉक अभ्यास में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर की इमारत का एक हिस्सा भूकंप के कारण ढह गया था, जिसमें 5 लोगों के फंसने की आशंका थी। आपात प्रतिक्रिया केंद्र को घटना के बारे में सूचित किया गया। 11 एनडीआरएफ की टीम डॉ. पंकज गौरव (द्वितीय कमान अधिकारी, चिकित्सा) एवं नवीन शर्मा (उप कमांडेंट) के नेतृत्व में पहुंची। प्रारंभिक मूल्यांकन किया और ऑपरेशन बेस, कमांड पोस्ट, मेडिकल पोस्ट, और कम्युनिकेशन पोस्ट स्थापित किए। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन आरंभ किया। फंसे लोगों को सुरक्षित बचाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।