नवरात्र : दुर्गा प्रतिमाओं को दे रहे फाइलन टच
कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रख कर तैयार की गई देवी दुर्गा की छेटे आकार की प्रतिमाओं को फाइनल टच दिया जा रहा है। इस वर्ष नगर के चुनिंदा पूजा पंडालों में स्थापित करने के लिए तीन से पांच फुट आकार की...
कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रख कर तैयार की गई देवी दुर्गा की छेटे आकार की प्रतिमाओं को फाइनल टच दिया जा रहा है। इस वर्ष नगर के चुनिंदा पूजा पंडालों में स्थापित करने के लिए तीन से पांच फुट आकार की देवी प्रतिमाएं बनाई गई हैं।
सोनारपुरा, खोजवां, देवनापुरा, आदमपुर और मुगलसराय के कारखानों में प्रतिमा की साज सज्जा अंतिम दौर में है। खोजवां स्थित चीनू विश्वास शिल्पालय के अभिजीत विश्वास बताते हैं कि प्रतिमा का आकार छोटा होने के कारण उसे तैयार करने में अधिक समय लग रहा है। बड़ी प्रतिमाएं तैयार करने में एक साथ दो-तीन कारीगर एक प्रतिमा पर काम कर लेते हैं, लेकिन प्रतिमा छोटी होने के कारण एक बार में एक व्यक्ति ही उसपर काम कर पा रहा है। आकार में छोटी होने के कारण दूसरे कारीगर के लिए काम करने की जगह ही नहीं बच रही है। यहां तैयार की गई प्रतिमाओं को फाइनल टच देने के लिए उनके भाई, बेटे, पत्नी और कुछ स्थानीय कारीगर जोरशोर से लगे हुए हैं। कारखाने में कुछ अर्द्धनिर्मित प्रतिमाएं भी पड़ी हैं, जिन्हें आकार में पांच फुट से अधिक होने के कारण बीच में ही छोड़ कर नई गाइड लाइंस के अनुसार तीन से पांच फुट की देवी प्रतिमाओं को तैयार किया गया। सोनारपुरा के देवी मूर्ति भंडार में एक प्रतिमा को छोड़ शेष सभी परंपरागत प्रतिमाएं हैं। एक विशेष प्रतिमा अर्दलीबाजार क्षेत्र में स्थापित करने के लिए बनवाई गई है। इस प्रतिमा में महिषासुर को कोरोना वायरस के रूप में दर्शाया गया है। पूजा पंडालों में भी तैयारी अंतिम दौर में है। चेतसिंह स्थित केडीएस के पूजा पंडाल का काम 90 फीसदी हो चुका है वहीं भेलूपुर के शारदोत्सव संघ में पंडाल में झाड़ फानूस लगाए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।