राष्ट्रीय लोक अदालत कल, प्रचार वाहन रवाना
Varanasi News - वाराणसी में 10 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला न्यायाधीश जय प्रकाश तिवारी ने प्रचार-प्रसार वाहनों को रवाना किया। उन्होंने कहा कि ये वाहन आम जनता में जागरूकता बढ़ाएंगे ताकि...

वाराणसी। आगामी 10 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी ने गुरुवार को प्रचार-प्रसार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला जज ने कहा कि प्रचार-प्रसार वाहन आम जन के बीच आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूक बढ़ाएंगे। जिससे अधिक से अधिक वादों का निस्तारण हो। इस अवसर पर स्थायी लोक अदालत के चेयरमैन संतराम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव एवं सिविल जज (सीनियर डिविजन) हितेश अग्रवाल, मोटर दावा दुर्घटना अधिकरण के पीओ अश्विनी कुमार दुबे, अपर जनपद न्यायाधीश/ एंटी करप्शन रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी एवं अपर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार शुक्ला तथा अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।