Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीNAAC Peer Team Evaluates Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth

नैक टीम ने देखा विद्यापीठ का सबसे पुराना संकाय

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में नैक पीयर टीम ने दूसरे दिन क्राइटेरिया चार और पांच का मूल्यांकन किया। टीम ने मानविकी संकाय, विभिन्न विभागों और छात्रावास का निरीक्षण किया। राज्य सरकार के प्रतिनिधियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 9 Oct 2024 01:01 AM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में नैक पीयर टीम ने दूसरे दिन क्राइटेरिया चार और पांच पर परिसर का मूल्यांकन किया। टीम के सदस्यों ने विद्यापीठ के सबसे पुराने और सबसे बड़े संकाय मानविकी संकाय का निरीक्षण किया और अंग्रेजी विभाग में स्थित ‘बापू कक्ष भी देखा। टीम ने भाजपा के कैंट और पिंडरा विधायक के अलावा पार्टी जिलाध्यक्ष और एमएलसी के साथ बैठक की। तय कार्यक्रम के अनुसार दूसरे दिन नैक टीम ने क्राइटेरिया चार ‘स्टूडेंट्स सपोर्ट एंड प्रोग्रेशन और क्राइटेरिया पांच ‘गर्वनेंस, लीडरशिप एंड मैनेजमेंट पर काशी विद्यापीठ का मूल्यांकन किया। चेयरमैन प्रो. राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व में प्रो. जयप्रकाश त्रिवेदी, डॉ. लाल नुंडांगा, प्रो. रामकृष्णा सीलम, प्रो. सीमा मलिक, प्रो. बिजयसिंह मिपुन और प्रो. एमएस देशमुख की टीम ने मानविकी संकाय के स्मार्ट क्लास में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, पत्रकारिता एवं जनसंचार, दर्शन और उर्दू विभाग की पावर प्वाइंट प्रस्तुति देखी। इसके बाद टीम ने सभी विभागों का निरीक्षण किया और फिर एनएसएस और एनसीसी कार्यालय भी गई। राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के रूप में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव और पिंडरा के विधायक डॉ. अवधेश सिंह के साथ संस्थापक बाबू शिवप्रसाद गुप्त के पौत्र अम्बुज कुमार गुप्त, भाजपा जिलाध्यक्ष और एमएलसी डॉ. हंसराज विश्वकर्मा के साथ बैठक की।

पीयर टीम इसके बाद लालबहादुर शास्त्री छात्रावास गई और वहां से शारीरिक शिक्षा विभाग और खेलकूद परिषद का भी निरीक्षण किया। पंत प्रशासनिक भवन के सामने ललित कला विभाग के छात्रों द्वारा लगाई प्रदर्शनी देखने के बाद टीम ने शिक्षाशास्त्र विभाग का निरीक्षण एवं अवलोकन किया। विभाग के मल्टीपरपज हॉल में विश्वविद्यालय के पुरातन छात्रों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ वार्ता की। फिर टीम ने पंत प्रशासनिक भवन स्थित एस. राधाकृष्णन सभागार में कंट्रेक्चुअल शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की। बुधवार को तीसरे और अंतिम दिन का मूल्यांकन होगा। इसके बाद टीम अपनी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें